Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सबरीमाला में प्रवेश को लेकर पुलिस और श्रद्धालुओं के झड़पें

सबरीमाला में प्रवेश को लेकर पुलिस और श्रद्धालुओं के झड़पें

सबरीमाला,17 अक्टूबर (वार्ता) सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले बुधवार सुबह पंबा की ओर जाने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं और तांत्रि परिवार के एक सदस्य राहुल ईश्वर को पुलिस के राेेेके जाने के बाद निलक्कल में तनाव फैल गया।

राहुल ईश्वर अपनी 90 वर्षीय दादी और सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ आधार शिविर से प्रात: 0415 बजे पवित्र पर्वत की ओर बढ़ रहे थे तभी निलक्कल में पुलिस ने उनको रोक दिया जिसके बाद श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच झड़पें हुई।

पुलिस ने आज सुबह सड़क को बाधित करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और सबरीमाला जाने वाले वाहनों की जांच संचालित की।

विश्व प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का विरोध करने वाले सबरीमाला कर्मा समिति और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बनाए गये शिविरों को पुलिस ने हटा दिया है

निलक्कल और पंबा सहित विभिन्न जगहों पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित कांत और रेंज महानिरीक्षक मनोज अब्राहम स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं।

रमेश

वार्ता

image