Friday, Apr 26 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहारनपुर में कोरोना की रफ्तार हुयी मंद

सहारनपुर 11 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना का कहर अब दिन प्रतिदिन थम रहा हैं। पिछले दो दिनो में 2150 लोगो ने कोरोना को मात दी है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को 1121 और सोमवार को 1029 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि मंगलवार को 502 नये कोरोना के मामले पाये गये है। फिलहाल जिले में 7476 कोरोना संक्रमितो का इलाज जारी है।
उन्होेने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की कोविड संक्रमण से मृत्यु हो गई हो, ऐसे बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, सुरक्षा तथा संरक्षण सुनिश्चित किये जाने के लिये जिला स्तर पर निगरानी एवं सूचना तंत्र स्थापित किया गया है। इस निगरानी एवं सूचना तंत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गठित ग्राम और मौहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन ऐसे बच्चों के सम्बन्ध में प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में गठित ‘‘ग्राम बाल संरक्षण समिति’’ जिनकी सदस्य सचिव आँगनबाड़ी कार्यकत्री हैं, के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित बच्चों का डाटा प्रारूप पर एकत्र कर उपलब्ध करायेंगी। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों को 24 घंटे के अन्दर अनिवार्य रूप से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से ऐसे संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं जिनमे बच्चों के माता-पिता की मृत्यु के उपरान्त उन्हें गोद देने की पेशकश की जा रही है जो किशोर न्याय अधिनियम के अनुसार गैर कानूनी एवं दण्डनीय है। बच्चों को कानूनी रूप से गोद लेने के लिये डब्लूडब्लूडब्लू.केयर.एनआईसी.इन पर रजिस्ट्रेशन कर गोद लिया जा सकता है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image