Friday, Apr 26 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल. लॉकडाउन बढ़ा दो अंतिम शिमला

राज्य के स्वास्थय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों मेें दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें क्योंकि अब टेलिमेडिसन के माध्यम से दूर-दराज के स्वास्थ्य उप केंद्रों से लोगों ने टेली-परामर्श लेना आरम्भ कर दिया है।
उधर, पुलिस विभाग ने गत 24 घंटे के दौरान कर्फ्यू और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर शिमला जिले में 31 मामले पंजीकृत किए हैं तथा इस सिलसिले में 25 लोगों को गिरफतार किया है जबकि दो लोगों के विरूद्व अन्य धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक(कानून एवं व्यवस्था) कुशाल सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि कर्फ्यू के आदेशों का प्रदेश के अधिकतर लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इनका उल्लंघन किये जाने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छह वाहन जब्त किये गये हैं और 26100 रूपये का जुर्माना किया गया है। प्रदेश पुलिस ने कर्फ्यू उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कुल 261 मामले पंजीकृत किए गए हैं जिसमें 308 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। 35 व्यक्तियों के विरूद्व अन्य धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई और 130 वाहन जब्त कर 41600 रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कुछ लोगों द्वारा सोशल मिडिया झूठी पोस्टें डाली गई हैं तथा अफवाए फैला कर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस विभाग ने 13 मामले दर्ज किये हैं। कोरोना से बचने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दृष्टिगत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी हैं तथा सीमाओं पर समुचित संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और लोगों की की आवाजाही बंद की जा सके। इसके अतिरिक्त कफ्र्यू के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश मे भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सं.रमेश2040वार्ता
image