Friday, Apr 26 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना से 13 मौतें, 421 नये मामले, 636 हुए ठीक

हरियाणा में कोरोना से 13 मौतें, 421 नये मामले, 636 हुए ठीक

चंडीगढ़, 26 जून (वार्ता) हरियाणा में आज कोरोना से 13 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 211 हो गई और आज कोरोना संक्रमण के 421 नये मामले सामने आये।

हरियाणा सरकार के जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में पांच, हिसार में पांच, फरीदाबाद में दो और करनाल में एक मरीज की मौत हुई है। आज सामने आये मामलों में फरीदाबाद से 194, गुरुग्राम से 93 सोनीपत से 35, भिवानी से 24, रोहतक से 15, महेंद्रगढ़ से 10, झज्जर से नौ पलवल से 8, अंबाला व करनाल से सात-सात, नूंह से छह, यमुनानगर से पांच, जींद से चार, पंचकुला से दो और कुरुक्षेत्र व सिरसा से एक-एक मामला शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 636 है। इनमें से 238 फरीदाबाद से और 226 गुरुग्राम से ठीक हुए हैं। सोनीपत में 91 मरीज ठीक हुए हैं। बुलेटिन के अनुसार इस तरह सक्रिय मामलों (उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों) की कम होकर संख्या 4657 हो गई है। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में 12884 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 8016 है। इस तरह रिकवरी दर 62़ 22 फीसदी पहुंच गई है।

महेश

वार्ता

image