Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 7,601 नए मामले, 87 की मौत

मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 7,601 नए मामले, 87 की मौत

औरंगाबाद, 13 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 7,601 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति खराब होती जा रही है। इस अवधि में 87 मरीजों की मौत हुई है।

सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेल महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, यहां 1,798 नए मामले और 26 मौत हुयी। इसके बाद औरंगाबाद में 1492 नये मामले तथा 23 की मौत , परभण में 523 नए मामले और 15 मौतें दर्ज की गईं। लातूर में 1339 मामले और छह मौत, जालना में 768 मामले और पांच मौतें, बीड में 703 मामले और पांच मौतें हुई हैं। वहीं उस्मानाबाद में 680 मामले और पांच मौतें तथा हिंगोली में 289 नये मामले तथा दो मरीजों की मौत हुयी।

संतोष

वार्ता

image