Friday, Apr 26 2024 | Time 08:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने वाला राज्य है बंगाल : शाह

राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने वाला राज्य है बंगाल : शाह

कोलकाता 09 जून (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गरीब के अधिकारों को लेकर राजनीतिक खेल करने के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने वाला पश्चिम बंगाल ऐसा अकेला राज्य है।

श्री शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हुई है और इसने देश को एक सूत्र में बांधा है , वहीं पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है , जिसने राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने राज्य के पुराने वैभव को वापस लाने का वादा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अपने कार्यकर्ताओं के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।

उन्होंने कहा, “ पश्चिम बंगाल केवल ऐसा राज्य है जहां अभी भी सांप्रदायिक हिंसा का बोलबाला है । इस पर विराम लगाना चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा महज राजनीति अथवा क्रांति लाने के लिए नहीं है, बल्कि वह सांस्कृतिक और पारंपरिक बंगाल का पुनर्निमाण करना चाहती है। हम फिर से ‘सोपान बांग्ला’ बनाना चाहते हैं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रवासी श्रमिकों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्हाेंने कहा, “ आपने उनके घावों में नमक छिड़क दिया है और वे इसे नहीं भूलेंगे। ममता जी, आपने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 'कोरोना एक्सप्रेस' कहा। आपके द्वारा दिया गया नाम ‘कोरोना एक्सप्रेस’ राज्य में तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘एक्जिट एक्सप्रेस’ बन जायेगा।”

पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं दिये जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री की तीखी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “ बंगाल में गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण इलाज पाने का कोई अधिकार नहीं है। आप यहां आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की अनुमति क्यों नहीं देंगे। ममता जी, गरीबों के अधिकारों को लेकर राजनीति करना बंद करें। आप अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं , लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर नहीं।”

टंडन जितेन्द्र

जारी वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image