Friday, Apr 26 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूपेश ने भारी बारिश की चेतावनी पर सतर्क रहने के दिए निर्देश

भूपेश ने भारी बारिश की चेतावनी पर सतर्क रहने के दिए निर्देश

रायपुर 08 अगस्त(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौसम विभाग के प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी पर सभी संभायुक्तों और कलेक्टरों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने आज यहां अधिकारियों से कहा कि जल भराव वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए। बाढ़ या जल भराव की स्थिति बनने पर राहत और बचाव के लिए तत्काल कदम उठाएं जाए।उन्होने कहा कि निचली बस्तियों में और जलमग्न होने वाले इलाकों में आपदा प्रबंधन दस्ते मुस्तैद रखे जाए।इन इलाकों के निवासियों के लिए पहले वैकल्पिक स्थानों का चिन्हांकन कर लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर इन इलाकों के निवासियों के ठहरने, भोजन, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

उन्होने कहा कि निचले इलाकों में पानी का भराव होने पर पानी की निकासी, जल शुद्धिकरण आदि आवश्यक कदम उठाएं जाए।

साहू

वार्ता

image