Friday, Apr 26 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नाॅन इंटरलाॅकिंग के कारण गाड़ियां प्रभावित

नाॅन इंटरलाॅकिंग के कारण गाड़ियां प्रभावित

भाेपाल, 26 जुलाई (वार्ता) पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर यार्ड रिमाॅडलिंग के लिये प्री-नाॅन इंटरलाकिंग एवं नाॅन-इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते 29 जुलाई से 27 अगस्त तक कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम मध्य रेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अवधि में कई गाड़ियों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस

और जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जुलाई से 27 अगस्त तक, इटारसी-कटनी एक्सप्रेस और कटनी-इटारसी एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त तक, भुसावल-कटनी पैसेंजर और कटनी-भुसावल पैसेंजर 28 जुलाई से 27 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।

इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर और इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 28 जुलाई से 28 अगस्त तक, कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस और जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 28 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। पटना-बंद साप्ताहिक एक्सप्रेस और बंद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस एक अगस्त से 25 अगस्त तक नहीं चलेंगी। रेलवे ने इस दौरान कोल्हापुर-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस और धनबाद-कोल्हापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, पटना-पूर्णा जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं पूर्णा-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस, सिंकदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस और रक्सौल-सिंकदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी निरस्त करने का फैसला किया है।

हबीबंगज-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी, श्रीधाम एक्सप्रेस, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस भी आंशिक निरस्त की गई हैं।

लोकमान्यतिलक-जयनगर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, उधना-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जयनगर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाईं जाएगी।

गरिमा

वार्ता

image