Friday, Apr 26 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरी सिंह के कथित इस्तीफे का मामला सदन में उठा

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरी सिंह के कथित इस्तीफे का मामला सदन में उठा

भोपाल, 20 दिसंबर (वार्ता) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती गौरी सिंह के कथित इस्तीफे का मामला आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा में उठाते हुए हंगामा किया।

भाजपा विधायकों ने सदन में यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के चलते अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी गौरी सिंह नौकरी छोड़ने के लिए विवश हुयी हैं। सदस्यों ने आरोप लगाया कि पोषण आहार से जुड़े माफिया के दबाव के कारण अधिकारी ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुयी हैं।

यह मामला उठाते हुए विधायक अध्यक्ष के अासन के पास पहुुंच गए। विपक्षी सदस्य एकसाथ बोल रहे थे और इसका प्रतिकार सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने भी किया। इस वजह से सदन में शोरगुल की स्थिति बन गयी।

श्रीमती गौरी सिंह द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिए जाने की जानकारी मीडिया में आयी है।

वर्ष 1987 बैच की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्तर की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती सिंह को हाल ही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद से वे कथित तौर पर नाराज बतायी जा रही थीं।

सं प्रशांत

वार्ता

image