Friday, Apr 26 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दाऊद की बहन की संपत्ति 1़ 80 करोड़ रूपये में नीलाम

दाऊद की बहन की संपत्ति 1़ 80 करोड़ रूपये में नीलाम

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की संपत्ति तस्करी और विदेशी मुद्रा हेर फेर अधिनियम (एसएएफईएमए) के तहत सोमवार को 1़ 80 करोड़ रुपये में नीलाम कर दी गयी।

मुंबई में 1993 के श्रृंखलाबद्ध धमाकों में वांछित दाउद इब्राहिम ने दक्षिण मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था। भारत छोड़ने के बाद जब दाऊद 1980 में वापस भारत आया तब उसने अपनी बहन को फ्लैट का केयरटेकर बना दिया था। सरकार ने 1998 में दाऊद की संपत्ति को सील करना शुरू किया और अप्रैल 2018 तक यह काम जारी रहा।

नागपाड़ा स्थित गोर्डोन हाल अपार्टमेंट के ए शाखा में स्थित फ्लैट की आज नीलामी हुयी तथा इसके अलावा इसी इलाके में दाऊद की और सात संपत्ति जब्त हैं। आज जो 600 वर्ग फुट का फ्लैट नीलाम हुआ उसकी सबसे कम कीमत 1़ 69 करोड़ रूपये रखी गयी थी लेकिन बोली के अंत में फ्लैट 1़ 80 करोड़ रूपये में बिका।

हसीना पार्कर के भतीजे जब यह सिद्ध नहीं कर पाये की फ्लैट उनका है तब यह नीलामी हुयी। हसीना पार्कर ने तब अंडरवर्ल्ड में प्रेवश किया जब दाऊद से बदला लेने के कारण हसीना के पति की हत्या कर दी गयी। हसीना की मौत 2014 में हुयी थी। उसके परिवार में तीन बच्चे हैं।

त्रिपाठी, रवि

वार्ता

image