Sunday, Apr 28 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में निर्माणाधीन इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई

बंगाल में निर्माणाधीन इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई

कोलकाता, 18 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में "अवैध" निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या दो और शवों की बरामदगी के साथ बढ़कर सात हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बचाव कार्य में तैनात कर्मियों को मलबे के नीचे तीन से चार लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसा रविवार रात लगभग 11:49 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के बाद सीमेंट का मलबा और लोहे की छड़ें आसपास के घरों की छतों पर गिरने से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग हताहत हो गये। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि मृतकों में शमा बेगम (44) हसीना खातून (55) मोहम्मद वसीक (19) रिजवान आलम (22) मोहम्मद इमरान (27) और अकबर अली (34) हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों को आर्थिक एवं चिकित्सा सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने पुष्टि की कि इमारत एक अवैध निर्माण थी।

श्री अधिकारी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'भीड़भाड़ वाले गार्डन रीच इलाके में अवैध रूप से निर्मित पांच मंजिला इमारत के गिरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना। मैं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।”

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

More News
उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

27 Apr 2024 | 11:17 PM

नैनीताल, 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के वनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। राज्य में अभी तक 689.89 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका है। इससे वन विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। नैनीताल में आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को लगाया है।

see more..
image