Friday, Apr 26 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


चीनी मिल मालिकों को 225 रु प्रति क्विंटल अनुदान का निर्णय

चीनी मिल मालिकों को 225 रु प्रति क्विंटल अनुदान का निर्णय

कोल्हापुर,14 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने चीनी फैक्ट्री के मालिकों को निर्यात, परिवहन और सुरक्षित भंडार समेत प्रति कुंतल गन्ना के लिए 200 से 225 रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया है जिससे चीनी फैक्ट्रियों के मालिकों को किसानों का बकाया उचित मूल्य दर देना आसान हो जायेगा।

स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी ने बुधवार को संबंधित मंत्रालय के सचिव रविकांत से दिल्ली में मुलाकात की और किसानों के पिछले दो माह के बकाये पर चर्चा की। इसकी जानकारी गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।

श्री शेट्टी ने श्री रविकांत को बताया कि किसानों को एक साथ उचित मूल्य दर नहीं मिल रही है क्योंकि चीनी मिल के मालिक उचित मूल्य दर देने में असमर्थता जता रहे हैं जबकि किश्तों में बकाया देना चाहते हैं। श्री शेट्टी ने इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

श्री शेट्टी ने कहा है कि श्री रविकांत ने उन्हें 200 से 225 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने लिए चीनी फैक्ट्री के मालिकों को देने का आश्वासन दिया है।

 

image