Friday, Apr 26 2024 | Time 15:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा उपचुनावों के लिए संचालन समिति और प्रबंध समिति की घोषणा

विधानसभा उपचुनावों के लिए संचालन समिति और प्रबंध समिति की घोषणा

भोपाल, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 विधानसभा उपचुनावों के लिए आज संचालन समिति और प्रबंध समिति की घोषणा कर दी।

संचालन समिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वरिष्ठ नेता शामिल हैं। वहीं प्रबंध समिति पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के संयोजकत्व में बनायी गयी है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बाइस सदस्यीय संचालन समिति और अठारह सदस्यीय प्रबंध समिति की घोषणा की है। संचालन समिति में श्री शर्मा और श्री चौहान के अलावा सर्वश्री थावरचंद गेहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत, जयभान सिंह पवैया, डॉ गौरीशंकर शेजवार, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, अनूप मिश्रा, रुस्तम सिंह, दीपक जोशी, लाल सिंह आर्य और नारायण सिंह कुशवाह शामिल हैं।

इसी तरह प्रबंध समिति में संयोजक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा सर्वश्री उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह, बंशीलाल गुर्जर, अरविंद भदौरिया, विजेश लूनावत, रामेश्वर शर्मा, पंकज जोशी, लोकेंद्र पाराशर, राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा, भगवानदास सबनानी, नरेंद्र पटेल, रविंद्र यति, विकास विरानी, हितेश वाजपेयी, मनोरंजन मिश्रा और प्रदीप त्रिपाठी शामिल हैं।

राज्य में 24 विधानसभा उपचुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुयी है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

प्रशांत

वार्ता

image