Friday, Apr 26 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


भाजपा के पूर्व नेता गणपत गांवकर आप में शामिल

भाजपा के पूर्व नेता गणपत गांवकर आप में शामिल

पणजी, 24 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के पूर्व नेता  गणपत गांवकर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए।

पार्टी में शामिल होने के बाद आप गोवा के संयोजक राहुल महाम्बरे और आप गोवा के उपाध्यक्ष वाल्मीकि नायक की मौजूदगी में श्री गांवकर ने कहा, 'सत्तारी में बाप-बेटे राणे की जोड़ी की तानाशाही को हमें खत्म करना है क्योंकि पिछले 15 सालों में सत्तारी में कोई विकास गतिविधि नहीं हुई है।'

उन्होंने कहा, 'दोनों ने सत्तारी, वालपोई और पोरिएम को ऐसे चलाया है जैसे कि यह उनकी निजी जागीर हो। यहां मुश्किल से कोई काम-धंधा है। इसी वजह से कई परिवार गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं। बाप-बेटे ने केवल उन्हें ही नौकरी दिलाई है, जो उनके चमचे हैं।'

श्री गांवकर ने कहा, 'राणे परिवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उन्हें बेवकूफ बनाते आए हैं। आप अब इन सारी चीजों का अंत करेगा और बात जब सत्ता की आएगी, तो पार्टी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।'

पूर्व भाजपा नेता का स्वागत करते हुए गोवा में आप के संयोजक राहुल महाम्बरे ने कहा, 'हम गनपत गांवकर का पार्टी में स्वागत करते हैं। उनके शामिल होने से हमारी पार्टी को आगे आने वाले समय में मजबूती मिलेगी। आप में आज अधिक से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सिर्फ आप ही गोवा की राजनीतिक छवि को बदल सकती है और युवाओं को इस पार्टी से उम्मीद है।”



गांवकर सत्तारी तालुका से जिला परिषद के स्वतंत्र उम्मीदवार थे और साथ ही उत्तरी गोवा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2020 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ने से पहले वह 15 सालों तक भाजपा से जुड़े रहे थे। उन्होंने पिछले 20 सालों तक वकील के तौर पर भी काम किया है।

वह 1999 से सत्तारी में भूमि अधिकार के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और इसके अलावा, जमीन पर अधिकार से जुड़े कई और आंदोलनों में भी भाग ले चुके हैं।

अरिजीता जितेन्द्र

वार्ता

image