Friday, Apr 26 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकार की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण: राकेश

सरकार की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण: राकेश

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य सरकार के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई को रोका नहीं गया, तो भाजपा सड़क में उतरकर इसका विरोध करेगी।

श्री सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि माफिया उन्मूलन और अतिक्रमण के नाम पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कार्रवाईयों को नहीं रोका गया तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि कल प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में इसके खिलाफ रणनीति तैयार कर भाजपा सड़कों पर उतरेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में सोच समझकर संविधान की रचना हुयी है। बाबा साहब ने जब संविधान बनाया तो समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया। यदि कोई कानून बन जाता है, तो उसका पालन करने की बाध्यता सामान्य व्यक्ति, अधिकारी-कर्मचारी एवं मुख्यमंत्री की भी होती है। नागरिकता संशोधन कानून बन गया है और राजपत्र में प्रकाशित हो गया तो उसको मानना सबका कर्त्तव्य है।

बघेल

वार्ता

image