Friday, Apr 26 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि, सात व्यक्ति लापता, राहत कार्य जारी

पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि, सात व्यक्ति लापता, राहत कार्य जारी

पिथौरागढ़/देहरादून, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के अंतर्गत जुम्मा गांव में अतिवृष्टि से व्यापक स्तर पर क्षति हुई है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार अतिवृष्टि के कारण सात लोग लापता हो गये हैं और सात मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। तलाश एवं बचाव अभियान पूरी तत्परता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

दूसरी तरफ पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार जुम्मा गांव के जामुनी तोक में लगभग पांच तथा सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं और सात लोग लापता भी हो गये हैं। प्रभावित क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव टीम रवाना हो गई है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

सं प्रियंका

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image