Friday, Apr 26 2024 | Time 08:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राजनीति में कमल हासन का हाल शिवाजी गणेशन जैसा ही होगा: पलानीस्वामी

राजनीति में कमल हासन का हाल शिवाजी गणेशन जैसा ही होगा: पलानीस्वामी

चेन्नई, 12 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक की आलोचना किए जाने पर मक्कल निधि मैयम के संस्थापक और मशहूर अभिनेता कमल हासन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राजनीति में उनका हश्र शिवाजी गणेशन की तरह ही होगा।

श्री पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि अगर वह यह दावा करते हैं कि राज्य की राजनीति में शून्य पैदा हो गया है तो उन्होंने हाल ही में नांगूनेरी और वीरावांदी सीटों पर हुए उपचुनाव में हिस्सा क्यों नहीं लिया था।

उन्होंने कहा, “ कमल हासन बहुत बड़े अभिनेता हैं और वह यह बताए कि मई में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें कितने वोट मिले थे। फिल्मों में उनके लिए अवसर कम होते जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने राजनीतिक पार्टी का गठन किया था।”

श्री पलानीस्वामी ने कहा कि श्री हासन यह प्रचार करते हैं कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अनेेेक काम किए हैं लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि कौन से काम किए गए हैं।

श्री पलानीस्वामी ने कहा,“ हर कोई जानता है कि जब फिल्माें के सुपरस्टार शिवाजी गणेशन ने राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर चुनावों का सामना किया था तो उनका क्या हाल हुआ था और कमल हासन का भी यही हाल हाेगा। कमल हासन को तो यह जानकारी भी नहीं है कि राज्य में कितनी पंचायतें,नगर निगम और नगरपालिकाएं हैं।”

राज्य में पांच हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कटौती के बारे में एक सवाल के जवाब में श्री पलानीस्वामी ने कहा कि ऐसा जमीन अधिगृहीत करने और इसके स्वामित्व में देरी से हुआ है और यह सब जनता के विरोध तथा जनहित याचिकाओं के चलते हुआ है।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image