Friday, Apr 26 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल: सत्य कुमार

अमेठी में हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल: सत्य कुमार

तिरुवनंतपुरम 02 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं केरल में पार्टी के चुनाव प्रभारी वाई. सत्य कुमार ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपनी पराजय की भय से केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

श्री कुमार ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस दक्षिण भारत में प्रदर्शन में सुधार करना चाहती है , इसलिए श्री गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं , लेकिन इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस एक बार फिर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायनाड में अल्पसंख्यकों का वोट अधिक है। इसी वजह से कांग्रेस जमानत पर रिहा हुए श्री गांधी को बचाने का काम कर रही है, लेकिन अल्पसंख्यकों को यह आभास हो गया है कि कांग्रेस ने कैसे उनका वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है और कभी भी उन्हें सशक्त बनाने का काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शाहबानो मामले में धार्मिक कट्टपंथियों को समर्थन करके रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने का काम किया है। इसी तरह उसने तीन तलाक विधेयक का विरोध करके मुस्लिम महिलाओं के बुनिया बुनियादी अधिकारों का हनन किया।

श्री कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 40 सालों को अखिल भारतीय मजलिस ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन को संरक्षण देकर और उसे हैदराबाद की गलियों से संसद तक पहुंचाकर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम कर किया है।

उन्होंने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस भी देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार है। इसके साथ ही इसने हिंदू आतंकवाद का मिथक गढ़कर हिंदुओं को बदनाम करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर लोगों को विभाजित करने का खतरनाक खेल खेला है, जिससे देश को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उसने अन्य राज्य की तुलना में पूर्वोत्तर में काफी तेजी से अवैध प्रवासन को बढ़ावा दिया है।

संतोष टंडन

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image