Friday, Apr 26 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस का दावा है कि इस बार भी उनकी जीत में निर्णायक भूमिका दर्ज कराने वाला नन्देली, बरगढ़ खोला इलाके के मतदाता श्री नन्दकुमार पटेल की शहादत को याद कर अपना निर्णय नहीं बदलेंगे।
भाजपा उम्मीदवार श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही तर्ज पर ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों का मतदाताओं के समक्ष बखान कर रहे हैं। कलेक्टर की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आए श्री चौधरी लगातार युवाओं को अच्छी शिक्षा, रोजगार और विकास की बातों पर लोगों का ध्यानाकर्षित कर रहे हैं।
श्री चौधरी चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन की शैली में मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं। “वंशवाद से मुक्ति मिलनी चाहिए कि नहीं, खरसिया का विकास होना चाहिए कि नहीं, ईमानदार लोगों को जनता का साथ मिलना चाहिए कि नहीं, चार दशक से असफल रहने वालों के बाद एक मौका मिलना चाहिए कि नहीं” के सवालिया अंदाज में मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।
वर्ष 1977 के बाद लगातार कांग्रेस के कब्जे वाली इस विधानसभा सीट से इस बार किसकी जीत होगी इस बात पर कोई भी राजनीतिक दल के नेता अपना दावा पुख्ता कर पाने की स्थिति में नहीं हैं।
सं. टंडन.संजय
वार्ता
image