Friday, Apr 26 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के मंत्री ने किया अनुच्छेद 370 को हटाने का स्वागत

मध्यप्रदेश के मंत्री ने किया अनुच्छेद 370 को हटाने का स्वागत

बैतूल, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया है।

श्री पांसे ने कल जिले के मुलताई में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि देशहित मेें लिए जाने वाले फैसलों का स्वागत होना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी को साथ लेकर होना चाहिए था।

श्री पांसे ने कहा कि आज यदि जम्मू-कश्मीर भारत में है तो इसका पूरा श्रेय कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को जाता है, जिन्होंने तत्कालीन परिस्थितियों में देशहित में फैसला लेते हुए कश्मीर को भारत के साथ मिलाया।

श्री पांसे ने कहा कि कांग्रेस ने भी देशहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए है। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने देश से मालगुजारी प्रथा समाप्त की। कांग्रेस ने ही बैंको और कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धारा 370 हटाना देश के हित में है, इसलिए वे इस फैसले का स्वागत करते हैं।

 

image