Friday, Apr 26 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोदी हरियाणा के दस समेत देश में 360 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस केंद्रों का करेंगे उद्घाटन

मोदी हरियाणा के दस समेत देश में 360 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस केंद्रों का करेंगे उद्घाटन

जींद, 27 अगस्त(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के दस जिलों समेत देश में 360 आयुष एंड वैलनेस केंद्रों का एक साथ उद्घाटन करेंगे।

हरियाणा में इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला में साढ़े दस बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि होंगे। राज्य में ये केंद्र अम्बाला, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत, गुरूग्राम, कैथल, मेवात, पंचकूला, हिसार और जींद में स्थापित किये गये हैं। इन केंद्रों में लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी कई प्रकार की जानकारियां और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिनमें दिनचर्या, ऋतुचर्या, खानपान, योग आदि जानकारियां शामिल हैं।

जींद जिला उपायुक्त आदित्य दहिया ने बताया कि सुलेहड़ा गांव की आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी को अपग्रेड कर इसे आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इन केन्द्रों का उद्घाटन करने के उपरान्त लोगों को भी सम्बोन्धित करेंगे।

सं.रमेश1903वार्ता

image