Friday, Apr 26 2024 | Time 10:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नड्डा चार दिसम्बर से चार दिन के उत्तराखंड दौरे पर

नड्डा चार दिसम्बर से चार दिन के उत्तराखंड दौरे पर

देहरादून, 29 नवम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार से सात दिसंबर तक उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

पार्टी के राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री नड्डा चार दिसंबर को हरिद्वार में संतों से भेंट करेंगे और पांच से सात दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के भ्रमण का उल्लेखनीय कार्यक्रम एक बूथ समिति की बैठक होगा। जिसमें उनके साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे। यह भाजपा की कार्य संस्कृति, कार्यकर्ता के सम्मान और समानता का प्रमाण है।

श्री गौतम ने श्री नड्डा के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि वह पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्रिमंडल सदस्यो और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वह प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन छह दिसंबर को श्री नड्डा कार्यालय एवं विभागों की समीक्षा, प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके अतिरिक्त, मंडल से ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक करेंगे।

अपनी यात्रा के अंतिम दिन श्री नड्डा सात दिसंबर को एक बूथ समिति, एक मंडल की और सोशल मीडिया के वाॅलंटियर की बैठक के साथ मीडिया से वार्ता करेंगे।

सं. उप्रेती

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image