Friday, Apr 26 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कैब के विरोध में नागा छात्रों का छह घंटे का बंद

कैब के विरोध में नागा छात्रों का छह घंटे का बंद

कोहिमा 14 दिसंबर(वार्ता) नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) ने नागरिकता संशोधन कानून (कैब) के विरोध में शनिवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक का राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया है जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

एनएसएफ के उपाध्यक्ष डेइवी यानू और महासचिव लिरेईमो आर किकॉन ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी करके सभी नागा बहुल क्षेत्रों में आज सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक बंद राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। बयान में पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों को विश्वास में लिये बगैर केन्द्र द्वारा सीएबी विधेयक को पारित करने की कड़ी आलोचना की करते हुए कहा गया कि यह कानून पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों के हितों और भावनाओं के खिलाफ है।

एनएसएफ ने कहा,“हम कैब का कभी भी समर्थन नहीं करेंगे। यह कन्सेशनल लाइंस पर पूर्वोत्तर के लोगों काे बांटने के लिए केन्द्र का अंतिम हथियार है।”बंद से हालांकि परीक्षार्थियों,ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ ,मीडिया कर्मियों और शादी के कार्यक्रम में जाने वाले (कार्ड के साथ) लोगों को रियायत दी गई है।

एनएसएफ ने कहा,“सीएबी कानून भेदभावपूर्ण और मूल निवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। उसने संपूर्ण पूर्वोत्तर राज्यों को इस कानून के दायरे से अलग रखने की मांग की। उसने कहा कि नार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एनईएसओ) के साथ मिलकर आवश्यक लोकतांत्रिक और कानूनी प्रक्रियाओं के तहत पुरजोर कोशिश की जायेगी कि इस कानून से पूर्वोत्तर क्षेत्र एक छोटा भी इस कानून से प्रभावित नहीं हो। इसके लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।”

संगठन ने राज्य के सभी जिम्मेदार नागरिकाें और हितग्राहकों से बंद को सफल बनाने में मदद देने की अपील की। एनएसएफ ने सीएबी विधेयक को पारित होने में समर्थन देने वाले मणिपुर और नागालैंड के तीन सांसदों की कड़ी आलोचना की और उनसे सार्वजनिक रुप से यह बताने की मांग की कैसे यह कानून उन लोगों के खिलाफ नहीं है जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।

आशा.संजय

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image