Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:52 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पूर्व पार्षद समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

ठाणे, 29 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद और उसके बेटे समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक छिव से नेता बने पप्मू कालानी के दोस्त की कथित तौर पर हत्या के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें कांग्रेस के उल्हासनगर के पूर्व पार्षद गोडू नारायणदास किशनानी, उसके पुत्र प्रवीण और एक अन्य व्यक्ति रवि शामिल हैं।
गिरोह नेता नरेश आसनदास पहलाजानी उर्फ नरेश चड्डी (52) की हत्या तीन फरवरी 2016 को उनके घर में कर दी गयी थी। इंदर भटीजा और उसके भाई घनश्याम भटीजाकी हत्या का मुख्य गवाह नरेश ने वर्ष 2012 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
सुरेश भद्रमल कालानी उर्फ पप्पू कालानी का नरेश दोस्त था और उल्हासनगर क्षेत्र में बम विस्फोट समेत 10 आपराधिक मामले में वांछित था। नरेश का परिवार वर्तमान में बेंगलुरू में रहता है और उन्होंने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने नरेश की हत्या कर दी।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image