Friday, Apr 26 2024 | Time 23:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद के मुस्लिम नेताओं ने लोगों से की घरों में ही ईद मनाने की अपील

औरंगाबाद, 22 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में इस्लामी विद्वानों, मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से साधारण तरीके ईद मनाने और अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है।
औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील की अध्यक्षता में गुरुवार रात को पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बैठक की गयी जिसमें विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में यह फैसला किया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के बीच लोगों को ईद के दौरान अपने-अपने घरों में ही प्रार्थना करनी चाहिए।
पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद इस बैठक के संयोजक बने।
एक मुस्लिम उलेमा ने बताया कि लोगों से सड़कों पर एकत्र नहीं होने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी है। चांद दिखने के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार अथवा रविवार को ईद मनायी जाएगी।
महाराष्ट्र का औरंगाबाद जिला कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित है। इसके मद्देनजर मुस्लिम नेताओं की ओर से की गयी यह अपील काफी मायने रखती है और इससे कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
रवि, यामिनी
वार्ता
image