Friday, Apr 26 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में मनसे का आंदोलन

औरंगाबाद/महाराष्ट्र, 24 नवंबर (वार्ता) लॉकडाउन अवधि के दौरान बिजली के बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी औरंगाबाद में इसी मुद्दे पर मंगलवार को आक्रामक रुख अपनाते हुए आंदोलन किया।
मंगलवार को जिला अध्यक्ष सुहास दशरथ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एमएसईडीसीएल ने बिजली बिल बढ़ा कर भेजा था लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार इस मामले में काई निर्णय नहीं लेना चाहती। बढ़े हुए बिल के संबंध में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारी जनता से उनकी परेशानी सुनना नहीं चाहते हैं।
श्री राज ठाकरे ने राज्य सरकार को सोमवार तक का समय दिया था लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। जब एमएनएस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता से मुलाकात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और आखिरकार जिला अध्यक्ष श्री दशरथ ने लोगों के बिजली का बिल उनके सामने फेंक दिया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सतनाम सिंह गुलाटी, राजू खरे, नामदेव बेंद्रे, संदीप कुलकर्णी और कई अन्य लोग उपस्थित थे। श्री दशरथ और श्री गुलाटी ने भी नागरिकों से 26 नवंबर को होने वाले विरोध मार्च में भाग लेने की अपील की है।
त्रिपाठी, रवि
वार्ता
image