Friday, Apr 26 2024 | Time 21:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 52600 के पार

मुंबई 17 जनवरी (वार्ता) देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में रविवार को 688 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामले बढ़ कर 52,653 रह गये।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,081 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,759 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2,342 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,86,469 हो गयी है तथा 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,438 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर घट कर 94.76 फीसदी पर पहुंच गया जबकि मृत्यु दर 2.54 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट आने के बाद स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
संजय
वार्ता
image