Friday, Apr 26 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पंढरपुर के रास्ते वरकारियों की सुविधा के लिए लगाये गये मोबाइल वॉशबेसिन

पुणे 23 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के पुणे में जीआईएस समूह ने गुरुवार को शहर के विभिन्न केन्द्रों पर इस साल पंढरपुर में आषाढी एकादशी उत्सव में जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए /निर्मल वारी/ मोबाइल वॉशबेसिन लगाने की
अनोखी पहल की शुरुआत करने की घोषणा की है।
जीआईएस समूह के चेयरमैन रविराज लैगुडे ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस साल आषाढ़ी वारी के वरकारियों लिए मोबाइल शौचालय के साथ मोबाइल हैंड वॉशबेसिन भी उपलब्ध कराये गये है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने वरकारियों को खुले में शौच से रोकने के लिए कुछ निजी संस्थाओं की मदद से बड़ी संख्या में वारी में मोबाइल शौचालय उपलब्ध कराये है।
उन्होंने कहा कि 21 दिनों की लम्बी यात्रा में श्रद्धालुओं को बीमारियों से बचाने के लिए वारी से पंढरपुर के रास्ते में जगह जगह पर मोबाइल हैंडवॉश और वॉशबेसिन लगाये गये है। करीब पांच लाख वरकारी आज पुणे पहुंचे और वे पंढरपुर के लिए शुक्रवार को रवाना होंगे।
जांगिड़, सोनिया
वार्ता
image