Friday, Apr 26 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निर्वाचन के दौरान बैंकों द्वारा एसओपी के निर्देशों का पालन आवश्यक

भोपाल, 10 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंकों को मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने का निर्देश दिया हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के दौरान बैंकों द्वारा नकदी के परिवहन के सम्बंध में भारतीय बैंकों के संघ द्वारा एसओपी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।
श्री खाडे ने कहा कि बैंक को सुनिश्चित करना है कि बाह्य स्त्रोत एजेंसियों, कंपनियों की नकदी वैन उस बैंक के अलावा किसी तीसरे पक्ष, एजेंसी और व्यक्तियों की नकदी नहीं ले जाये। इसके साथ ही बैंक के उपयोग के लिये ले जायी जा रही नकद राशि के साथ बैंक द्वारा जारी पत्र और पत्र में नकद राशि का विवरण होना आवश्यक है। नगद राशि ले जा रहे व्यक्ति का पहचान पत्र भी उसके पास होना आवश्यक है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image