Friday, Apr 26 2024 | Time 08:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस पार्टी की राजनीति एक परिवार में सिमट गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है और उनके कल्याण में निहित होती है ।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलग राज्य बनने से पहले छत्तीसगढ़ बीमारु और पिछड़े राज्य की श्रेणी मे गिना जाता था। छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार होती तो आज जितना काम हुआ है उसे करने में उन्हें 50 साल लग जाते और शायद तब भी इतना काम नहीं हो पाता।
उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ मे नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि नक्सलवाद को जन्म देने वाले इसे कैसे मिटा सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही इस नक्सलवाद को समाप्त कर सकती है।
टंडन/हबीब आशा
वार्ता
image