Friday, Apr 26 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मतदान से एक दिन पहले जशपुर से लगी झारखंड, उड़ीसा सीमा सील

पत्थलगांव, 19 नवंबर (वार्ता)छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान से 24 घंटे पहले जशपुर जिले से लगी झारखंड और उड़ीसा राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस के 50 गश्ती दल संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर नजर रखे हुए है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि जशपुर जिले में 110 मतदान केन्द्र नक्सली दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं। इन संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 36 कंपनियां पहुंच गई हैं। सशस्त्र बल को एक दिन पहले ही ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। उड़ीसा और झारखंड राज्य की सीमा सील करने के बाद एसएसटी की टीम को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड और उड़ीसा राज्य की सीमावर्ती लोदाम, आरा, मनोरा, सोनक्यारी, सन्ना, दुलदुला,तपकरा पुलिस चैकियों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को बिना डर भय के मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image