Friday, Apr 26 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओला ने सुगम मतदान में दिया सहयोग

भोपाल, 06 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 में भोपाल जिले में दिव्यांग, बुजुर्ग और साधनहीन मतदाताओं के लिये ओला कैब से आने-जाने की व्यवस्था की गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुगम मतदान व्यवस्था में यह नवाचार काफी सराहा गया। ओला कैब के प्रबंधन ने मतदान व्यवस्था में नि:शुल्क सेवायें दीं। इस तरह लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में सामाजिक सरोकार का फर्ज भी निभाया ।
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 249 मतदाताओं का संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चिन्हांकन किया गया। ओला कैब कंपनी की सहमति अनुसार कार्य-योजना तैयार की गई और 77 वाहनों का उपयोग कर 28 नवम्बर को चिन्हांकित मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने में मदद उपलब्ध कराई गई।
नाग
वार्ता
image