Friday, Apr 26 2024 | Time 08:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कल से सभी सरकारी स्कूलों में प्रतिभा पर्व का आयोजन

भोपाल, 12 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में विद्यार्थियों की दक्षताओं का सटीक आकलन एवं शैक्षिक सुधारात्मक प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाने के लिये कल से प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएंगे।
तीन दिवसीय इस आयोजन में पहले दो दिनों में विद्यार्थियों का शैक्षिक मूल्यांकन किया जायेगा। तीसरे और अंतिम दिन 15 दिसम्बर को विद्यालय के वार्षिकोत्सव के रुप में पालकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में विशेष बालसभा आयोजित की जायेगी। बालसभा में बच्चों की सांस्कृतिक, खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र आईरीन सिथिंया जे.पी. ने प्रतिभा पर्व आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपनी शाला और विद्यार्थियों का मूल्याकंन करें।
बघेल
वार्ता
image