Friday, Apr 26 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लॉटरी के लालच में किसान ने गवाए लाखों रुपये

रतलाम, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में ई-मेल के माध्यम से लाटरी खुलने का मैसेज देकर एक किसान को ठगने का सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड़ थाने के ग्राम बाजनखेड़ा के किसान तुलसीराम ने 26 जून को मोबाइल पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लटरी का मैसेज आने पर करीब छह लाख रुपये ठगों के खातों में जमा करा दी। ठगो ने मैसेज भेजा था कि आपको लाटरी में चुना गया है। लाटरी में लेपटाप, आईफोन आदि भी दिए जाएंगे। ठग लोगो ने किसान को लाटरी देने के लिए विभिन्न टेक्स की जानकारी देते हुए करीब 10 से 12 बार अलग-अलग खातों में राशि डलवा ली।
सूत्रों ने बताया कि किसान जून माह से सितंबर माह तक 5 लाख 82 हजार 900 रूपये की राशि ठगों को विभिन्न खातों में डाल चुका था। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात ठगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सं नाग
वार्ता
image