Friday, Apr 26 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिल्पकला व हस्तकला को नए आयाम देना लक्ष्य - हर्ष यादव

सागर, 16 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लघु व कुटीर उद्योग मंत्री हर्ष यादव ने आज कहा कि हस्तकला व शिल्पकला को नए आयाम देना सरकार की प्राथमिकता है।
आज जिले स्थित भाग्योदय तीर्थ में दो दिवसीय हथकरघा संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए श्री यादव ने कहा कि हस्तकला व शिल्पकला को नए आयाम देना ही हमारी प्राथमिकता है। हमें आचार्य विद्यासागर जैसे शिल्पकार का मार्गदर्शन मिल रहा है, उनकी परिकल्पना को साकार करने की पूरी कोशिश रहेगी।
इस अवसर पर आचार्य विद्यासागर महाराज ने कहा कि हथकरघा हिंसा से अहिंसा की ओर जाने का उपक्रम है । कौटिल्य के अर्थशास्त्र को किनारे करके हम जिस धन संपत्ति को संपदा मान रहे हैं वो भूल है, प्राकृतिक संसाधन ही सही संपदा हैं।
केन्द्रीय जेल सागर में हथकरघा शुरू करने का मार्गदर्शन देने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद जैन ने कहा कि जेल से निकलने के बाद क़ैदी की मनोभावना को मज़बूत बनाने में हस्त कौशल की बड़ी भूमिका होती है। हथकरघा की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित कर सक्रिय सहकार संघ व सागर जेल के क़ैदियों ने पूरे देश को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
सं गरिमा
वार्ता
image