Friday, Apr 26 2024 | Time 06:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार हनन के मामलों में आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल जिले के बैरसिया में एक गर्भवती की तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूनाहा ले, जहां उपचार के दौरान महिला को गलत इंजेक्शन लगाने से तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। इस पर परिजन महिला को बैरसिया हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी ने उनसे प्रसव कराने के लिए पांच सौ रूपये मांगे थे। आयोग सदस्य ने इस मामले में संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
नाग
वार्ता
image