Friday, Apr 26 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


परिवहन मंत्री ने स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण

भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज सुबह भोपाल में स्कूल बसों सहित करीब 24 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बसों में ड्राइवर द्वारा रोड सेफ्टी मानकों का पालन किये जाने की जानकारी ली।
मंत्री श्री राजपूत ने निरीक्षण के दौरान निर्धारित मानकों के विरूद्ध बस संचालन किया जाना पाये जाने पर 11 बस संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की। उन्होंने बस संचालकों से कहा कि निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर परमिट निरस्त किये जायेंगे। लापरवाह ड्राइवरों के लायसेन्स भी रद्द किये जायेंगे।
परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान लोगों को बताया कि राज्य सरकार नागरिकों को सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने के सतत् प्रयास कर रही हैं। इसके लिए प्रदेश में निरंतर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों की फिटनेस भी देखी जायेंगी और उन्हें नये नियमों के अंतर्गत ड्राइविंग के लिए ट्रेनिंग भी दी जायेंगी। साथ ही ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सकें।
गरिमा
वार्ता
image