Friday, Apr 26 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जेल प्रहरी पदों के लिये टेस्ट एक मार्च से

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश जेल विभाग द्वारा जेल प्रहरी के पदों के लिये सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की परीक्षा 'शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट' आयोजित की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट एक मार्च से राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रारंभ होगा। विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को डाउनलोड कर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट के लिये उपस्थित हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती के लिये ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29, 30 सितंबर तथा 1, 3 और 4 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 11 जनवरी, 2019 को घोषित किया गया है।
जेल प्रहरी के 798 पदों के लिये लगभग एक लाख 13 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 8 हजार 150 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पात्र पाया गया है। इनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी। इन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
गरिमा
वार्ता
image