Friday, Apr 26 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फर्जी केवाईसी बनाकर लोन लेने वाला गिरफ्तार

सिवनी, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने फर्जी केवाईसी बनाकर लोन लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नगर निरीक्षक अरविंद जैन ने आज बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कचहरी चौक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पवार द्वारा इस बारे में रिपोर्ट लिखाई गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि स्थनीय अंबिका कॉलोनी निवासी राधेश्याम डहेरिया के नाम से दिनांक 23.08.2016 को 10 लाख 70 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिया गया। ये राशि राधेश्याम डहेरिया के एसबीआई के बचत खाते में जमा कराई गई।
इसके बाद वास्तविक व्यक्ति राधेश्याम डहेरिया द्वारा बैंक में शिकायत करने पर बैंक को मालूम चला कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिया ही नहीं है।
जांच में खुलासा हुआ कि स्थानीय निवासी अशोक डहेरिया ने स्वयं की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड समेत अनय फर्जी दस्तावेजों से फर्जी नाम से किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले लिया है। आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सं गरिमा
वार्ता
image