Friday, Apr 26 2024 | Time 10:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गर्म हवाओं से झुलसे मध्यप्रदेश के कई शहर

भोपाल ,11 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के कई शहरों में गर्म हवा के चलते लू के हालात बने हुए हैं।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि खजुराहो , गुना , शाजापुर , होशंगाबाद , दमोह , खंडवा , नौगांव , सागर , आदि जिलों में लू के हालात बने हुए है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान आज 45 डिग्री सेलसियस खरगौन में दर्ज किया गया ।

राजधानी भोपाल भी आज दिनभर गर्म हवाओं से झुलसती रही । यहां अधिकतम तापमान 41.3डिग्री सेलसियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 25.2 डिग्री सेलसियस रहा यह भी सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है ।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी गुना , सागर, छिंदवाडा और दमोह जिलों में लू का प्रभाव रहा।

इस बीच पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवाआें में चक्रवात की स्थिति बनी है तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश से मध्यभारत होती हुई ओडिशा तक एक द्रोणिका भी चल रही है जिससे कहीं कहीं तेज हवाएं चलने लगी है।
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद और भोपाल संभाग के जिलों में तथा सागर , दमोह , नरसिंहपुर , सिवनी , जबलपुर , छिंदवाडा एवं छतरपुर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पडने अाैर धूल भरी आंधी चलने की संभावना बताई है।
इदौंर , उज्जैन एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं कहीं लू चलने का अनुमान है। भोपाल में तापमान के करीब करीब यथावत रहने तथा आकाश के आंशिक मेघमय रहने की संभावना है।
व्यास प्रसाद
वार्ता
image