Friday, Apr 26 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एआईजीजीपीए में खुलेगा सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस

भोपाल, 04 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) में सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस शुरू होगा।
संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम की अध्यक्षता में हुई एक्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार नगरीय विकास एवं आवास विभाग के स्टॉफ के क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस शुरू किया जा रहा है। यह देश का पांचवाँ सेंटर होगा।
बैठक में बोर्ड के समक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल के क्रियान्वयन के संबंध में भी विमर्श हुआ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे, संस्थान के सलाहकार एम.एम. उपाध्याय और मंगेश त्यागी उपस्थित थे।
नाग
वार्ता
image