Friday, Apr 26 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागर जिले में 7408 घरों पर ‘‘दस्तक अभियान’’ की दस्तक दी गई

सागर, 11 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश में ‘‘दस्तक अभियान’’ के अन्तगर्त में सागर जिले में 10 जून को 224 सत्र आयोजित कर दस्तक दी गई जिसमें 6614 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें सेम गम्भीर कुपोषित 50 बच्चों की एमयूएसी जांच, 37 बच्चे एनीमिया से पीडित, 194 डायरिया से पीडित, 6739 को ओआरएस पेैकिट वितरित किये, 2051 जिंक गोली वितरित की गई, 5263 बच्चों को विटामिन घोल की खुराक पिलाई गई, 4507 बच्चों को आई्रएफए सीरप दिया गया, टीकाकरण हेतु छुटे 95 बच्चे पाये गये ,सीडीआर के 02 बच्चे, नियोनेटल (0 से 2 माह)के 02 बच्चे केसली तथा 02 बच्चे शाहपुर में मिले, जन्मजात विकृति के एक बच्चा क्लेफ्ट,एक बच्चा क्लब एवं अन्य 03 बच्चे दल को मिले, एसएनसीयू/एनआरसी से छूट्टी उपरांत 115 बच्चों का फालोअप किया गया।
सं.व्यास
image