Friday, Apr 26 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भीषण गर्मी से जशपुर के जलप्रपात और जलाशय सूखे

पत्थलगांव, 12 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते यहां स्थित कई जलप्रपात और आठ बड़े सिंचाई जलाशय भी सूखे की चपेट में आ गए हैं।
पत्थलगांव में करीब 24 मीटर भूजल स्तर में गिरावट के बाद पत्थलगांव, लुड़ेग, कांसाबेल, बगीचा और पंडरापाठ के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की एक-एक बूंद की खातिर लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है।
जिले में ज्यादातर जलप्रपातों के सूखे की चपेट में आ जाने से यहां सैलानियों के आने पर बुरा असर पड़ा है। बगीचा तहसील में धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के कैलाश गुफा पर्यटन स्थल के जलप्रपात में भी इन दिनों पानी की पतली धारा रह गई है।
चिलचिलाती गर्मी में जशपुर के 19 में से 8 सिंचाई तालाब सूखे की चपेट में आ गए हैं। जल संसाधन विभाग सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष भीषण गर्मी के चलते आधा दर्जन सिंचाई जलाशय पहली बार सूखे हैं।
बगीचा जनपद उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि पर्यटन के नक्शे में जशपुर जिले की अलग पहचान बनाने वाला रजपुरी जलप्रपात, गुल्लू और रानीदाह जलप्रपात पूरी तरह सूख जाने से बाहर के सैलानियों की आवाजाही पर काफी बुरा असर पड़ा है।
सं गरिमा
वार्ता
image