Friday, Apr 26 2024 | Time 16:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्री राजपूत ने सीहोर के तहसीलदार को निलंबित करने के दिए आदेश

भोपाल, 25 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज सीहोर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और शासकीय आदेशों के पालन में घोर लापरवाही एवं गंभीर अनियमितताओं के कारण तहसीलदार सुधीर कुशवाह को तत्काल निलंबित किये जाने के आदेश दिये।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री राजपूत ने तहसील कार्यालय में संधारित की जा रही पंजियों, सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी, दायरा पंजी एवं शिकायत पंजी का निरीक्षण किया। इस दौरान नामांतरण के 595 प्रकरणों में से 224 प्रकरण लंबित पाये गये। मात्र 371 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया। शिकायत पंजी भी संधारित नहीं पाई गई। सूचना के अधिकार के तहत वर्ष 2018 में कोई शिकायत दर्ज नहीं पाई गई।
जांच में आरआरसी (शासकीय राशि की वसूली) पंजी बी-4 का संधारण नहीं किया गया। भूमि संबंधी प्रकरणों की पंजी बी-4 पर कलेक्टर का अनुमोदन नहीं मिला। सीमांकन के 191 प्रकरण लंबित पाये गये। अतिक्रमण के 17 प्रकरणों में से मात्र 4 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया। शेष 13 प्रकरणों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। एक साल से अधिक समय से नामांकन के 6 प्रकरण लंबित पाये गये।
व्यास
वार्ता
image