Friday, Apr 26 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पत्थलगांव को नवीन जिला बनाने सरकार से मिली हरी झंडी

पत्थलगांव, 02 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले से पृथक कर पत्थलगांव को नवीन जिला गठन करने की हरी झंडी दे दी गयी है। राज्य सरकार ने नवीन जिलों का गठन की सूची में पत्थलगांव का नाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने संभागायुक्त को जशपुर जिले से अलग कर पत्थलगांव को नवीन जिला बनाने संबंधित पूरा ब्यौरा 7 दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पत्थलगांव को नवीन जिला बनाने की खातिर यहां की कुल जनसंख्या, प्रस्तावित जिले का नक्शा, पड़ोसी जिलों की सीमा, राजस्व और पटवारी हल्के की सभी जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा प्रस्तावित जिले का गठन के लिए आवश्यक सैटअप एवं उस पर होने वाले वेतन भत्ते का भी पूरा ब्यौरा को निर्धारित प्रपत्र में भर कर सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जशपुर जिले के प्रमुख कर सलाहकार परमजीत सिंह भाटिया का कहना था कि पत्थलगांव को नवीन जिला बनाने से राज्य सरकार को राजस्व की अधिक प्राप्ति के साथ गरीब तबका को भी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा।
सं बघेल
वार्ता
image