Friday, Apr 26 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरैना, 19 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लोकायुक्त पुलिस ने आज चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार कैलारस ग्रामीण खुपान पूरा रोड निवासी छत्रपाल जाटव की पत्नी मायादेवी को प्रसव हुआ था, जिसकी जानकारी स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सुमन रजक के पास थी। सुमन रजक ने छत्रपाल के नाम श्रम कार्ड बनाने की बात कही और जिससे प्रसूता को सोलह हजार रुपये की राशि मिलती है। इसी कार्ड के नाम पर उसने चार हजार रुपये की मांग की। लेकिन इसकी शिकायत छत्रपाल ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को की।
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कैलारस पहुंचकर कल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
सं बघेल
वार्ता
image