Friday, Apr 26 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेरा एक्ट में रियल एस्टेट को पुनर्जीवित करने की अपार संभावनाएँ

भोपाल, 24 जुलाई (वार्ता) म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) अध्यक्ष अन्टोनी डिसा ने कहा है कि रेरा एक्ट में रियल एस्टेट सेक्टर को पुनर्जीवित कर, विकास की नयी ऊंचाईयों तक ले जाने की अपार संभावनायें है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने रेरा एक्ट के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया है। श्री डिसा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के 121वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में 'रेरा-परिणाम, मुद्दे और चुनौतियाँ' विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।
श्री डिसा ने कहा कि रेरा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन से रियल एस्टेट सेक्टर में बदलाव, पारदर्शिता तथा संतुलन आया है। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं को आसानी और शीघ्रता से अनुमतियां मिलने पर उनका भविष्य निर्भर करता है। ऐसा किया जाना रियल एस्टेट सेक्टर में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को प्रोत्साहित करने के लिये भी आवश्यक है। इसमें अधोसंरचना विकास, विनियमन तथा मान्यता इसके महत्वपूर्ण पहलू हैं।
व्यास
वार्ता
image