Friday, Apr 26 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रासुका में मिलावटखोरी के आरोप में 2 व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही

भोपाल, 04 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरी के विरुद्ध जारी अभियान में खरगोन जिले के हार्दिक महाजन और ग्वालियर जिले के उम्मेद सिंह रावत के विरुद्ध कल रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विगत 20 जुलाई से जारी अभियान में अभी तक दूध, घी, पनीर, दुग्ध उत्पाद, अपद्रव्य और खाद्य पदार्थों के 1884 नमूने लिये गये हैं। राज्य खाद्य प्रयोगशाला ने 129 नमूनों की जाँच में 40 नमूनों को अवमानक, 13 को मिथ्याछाप, 3 को अपद्रव्य, 72 को मानक और एक को प्रतिबंधित स्तर का पाया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान के दौरान आज गुना में 3000 किलो आटा, उज्जैन में 119 किलो घी जैसा दिखने वाला वनस्पति द्रव्य और होशंगाबाद जिले में 125 किलो अमानक स्तर का नमकीन जब्त किया है। जबलपुर में आधारताल इण्डस्ट्रीयल एरिया में प्रदीप मसाला फैक्ट्री को अनियमितताओं के कारण सील कर दिया गया है।
नाग
वार्ता
image