Friday, Apr 26 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर -मनमाड़ रेल लाइन क्रियान्वयन संबंधी समिति गठित

भोपाल, 05अगस्त(वार्ता) मध्यप्रदेश शासन ने रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित इंदौर-मनमाड ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना क्रियान्वयन के संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में क्रमश: वित्त, वन, योजना, परिवहन, लोक-निर्माण, राजस्व और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सदस्य होंगे।
इसके अलावा सदस्यों में प्रबंध संचालक इंडियन पोर्ट रेल एण्ड रोप वे कार्पोरेशन और इंदौर-मनमाड़ रेल लाईन परियोजना से संबंधित रेलवे विभाग द्वारा मनोनीत अधिकारी को शामिल किया गया है। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश इण्डस्‍ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन समिति के सदस्य सचिव होंगे।
उच्च स्तरीय समिति परियोजना क्रियान्वयन के नियमित अनुश्रवण, समीक्षा आदि से संबंधित सुझाव राज्य शासन की ओर से परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी को देगी। परियोजना क्रियान्वयन के दौरान नियमित अनुश्रवण के लिये औद्यौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। परियोजना क्रियान्वयन के लिये स्थापित नोडल सेल में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल कार्पोरेशन, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग और तकनीकी सलाहकार राज्य सड़क विकास को शामिल किया गया है।
व्यास
वार्ता
image