Friday, Apr 26 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव काे नोटिस

शिवपुरी, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड के ग्राम पंचायत गिन में कराए गए निर्माण कार्य के लिए मूल्याकांन से अधिक राशि आहरण कर लिए जाने के मामले में पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच पी वर्मा ने जिले के बदरवास विकासखंड की ग्राम पंचायत गिन दौरा में पूर्व सरपंच एवं पंचायत सचिव को मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्य में लगभग 3 लाख 33 हजार रुपए की राशि मूल्यांकन से अधिक आरण कर लिए जाने के कारण कल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच युधिष्ठिर सिंह रघुवंशी एवं पूर्व पंचायत सचिव रजनी रघुवंशी को इस मामले की जांच के लिए गठित टीम ने 3 लाख 33 हजार रुपए मूल्यांकन से अधिक आहरण कर लिए जाने का दोषी पाया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व सरपंच एवं पंचायत सचिव को नोटिस जारी किए हैं तथा 19 अगस्त तक जवाब मांगा है।
सं बघेल
वार्ता
image